ब्राजील के दंपत्ति ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 84 साल की शादी और 100 से अधिक पोते-पोतियां

मनोएल और मारिया ने 1940 में ब्राजील के सेरा में बोआ वेंचुरा के चैपल में शादी की थी. इसके पहले दोनों को अपने परिवारों को मनाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी थी.