Faridabad, Nov 01: NHPC, India’s premier hydropower company and a Navratna Enterprise of the Government of India observed ‘Rashtriya Ekta Diwas’ (National Unity Day) at its Corporate Office and across its various regional offices, power stations, projects and units on 31st October 2024 on the occasion of the Birth Anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.
R.K. Chaudhary, CMD, NHPC administered the pledge for ‘Rashtriya Ekta Diwas’ to the NHPC employees at NHPC Corporate Office, Faridabad. R.P. Goyal, Director (Finance), Uttam Lal, Director (Personnel) and Sanjay Kumar Singh, Director (Projects & Technical), were also present on the occasion. A special ‘‘Run for Unity’ was also organized on the occasion wherein a large number of NHPC employees participated with great enthusiasm.
एनएचपीसी द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ का आयोजन
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की नवरत्न उद्यम एनएचपीसी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 को निगम मुख्यालय और अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ का आयोजन किया गया।
श्री आर.के. चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में एनएचपीसी कार्मिकों ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक) और श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं एवं तकनीकी) भी उपस्थित थे। इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एनएचपीसी के कार्मिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।