मुरादाबाद मण्डल उत्तर रेलवे दीपावली पर्व के दौरान दिनांक  31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को 04 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी

Published by New Desk October 30, 2024

Tags:

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर, 2024: दीपावली पर्व के दौरान, रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत , मुरादाबाद मण्डल उत्तर रेलवे दिनांक  31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को 04 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी जिसकी सूची निम्नलिखित हैं:

दिनांक  31 अक्टूबर को चलने वाली विशेष रेलगाडियाँ:
04312Haridwar1230Howrah1710WeeklyThu
दिनांक 01 नवम्बर को चलने वाली विशेष रेलगाड़ी:
04314Haridwar1230Muzaffarpur0730WeeklyFri
09426Haridwar2145Sabarmati2130Bi-WeeklyFri
04822Haridwar0500Bhagat Ki Kothi2355WeeklyFri

उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर 2024 से 7 नवम्बर 2024 तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे (इसी अवधि के दौरान 2023 में 138 फेरे) की योजना बनाई गई है ।

Categories:
Related posts