बाल चौपाल पर बच्चों ने ली शपथ लगाएंगे पेड़, करेंगे सफाई बनेंगे जल प्रहरी

Published by News Desk September 29, 2024

Tags:

देशभक्ति, क्रांति की भूमि जल-पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता में बनेगी देश में नजीर

मेरठ के घाट इलाके में एक पेड़ मां के नाम…कार्यक्रम एवं स्वच्छता पखवाड़े के लिए सैंकड़ों बच्चों ने न सिर्फ सफाई की शपथ ली वृक्षारोपण कर पेड़ों को जीवित रखने के लिए उनकी देखरेख का जिम्मा भी उठाया ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बाल पंचायत की अलीशा ने जहां स्वच्छता के महत्व पर चौपाल को संबोधित किया वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर ने मौजूद सभी बच्चों, ग्रामवासियों को जल, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई ।

सोमेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे पर्यावरण, जल संवर्धन कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें पेड़ों को लगाना चाहिए।

इस अवसर पर मेरठ की सीडीओ नुपुर गोयल ने ग्रामवासियों से संवाद किया वहीं बाल पंचायत की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

जल प्रहरी के संयोजक अनिल सिंह ने कहा कि पानी बचाने की जिम्मेदारी युवा, बच्चों को लेनी होगी क्योंकि भविष्य में तरक्की के लिए उद्योगों, खेती के लिए, अन्य कामकाज के लिए समूची आबादी को पानी मिल सके इसके लिए जल, पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। अनिल सिंह ने कहा, मेरठ देशभक्ति, क्रांति की भूमि है और जल संरक्षण क्रांति यहीं से शुरू हो रही है ।

सरकारीटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेया साठे ने कहा कि पेड़ लगाकर हम जहां एक तरफ पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो जल बचाकर प्रकृति को बचा सकेंगे। उन्होने कहा कि तालाब को स्वच्छ, जीवित रखकर ही पूरे गांव की समृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल वाटर मिशन के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े। सभी अतिथियों ने 500 पौधे लगाए

Categories:
Related posts