
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर बीसीसीआई ने 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धीमी ओवर गति के कारण आरसीबी को फटकार पड़ी थी। कोहली के अलावा टीम के अन्य सदस्यों को भी इस बार जुर्माना भरना होगा। दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी की यह दूसरी गलती है, जिसके कारण कप्तान समेत प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी साथी खिलाड़ियों और प्रभाव खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें, इस मैच को आरसीबी ने 7 रन के अंतर से जीत लिया।
बीसीसीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच के लिए विराट कोहली को अपना कप्तान नियुक्त किया था, पर 23 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाटा आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया था। इसके चलते जुर्माना लगाया गया है।
विराट कोहली के अलावा अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है.
प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा है, ‘चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित था, कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं इम्पैक्ट पेयर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों को मिलाकर छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें, अगर आरसीबी इस सीजन में एक और बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाई जाती है तो उस मैच में जो भी टीम का कप्तान होगा उस पर एक मैच का बैन लग सकता है।
कोहली को मिली डुप्लेसी की सजा
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। उस समय कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं दूसरी बार इस गलती को दोहराने पर कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिसके चलते उन्हें यह रकम चुकानी होगी।