क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए 17 सदस्यों की टीम की घोषणा की

AMN
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और शुरुआती दो टेस्ट एशेज श्रृंखलाओं के लिए 17 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7 जून को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा 29 मई को की जाएगी। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों मिशेल मार्श, जोश इंगलिस और मार्कस हैरिस को वापस लाने का भी निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.