जनजातीय मामलों के मंत्री आज पूर्वोत्तर में जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए योजना का शुभारंभ करेंगे

AMN

जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज मणिपुर में पूर्वोत्तर योजना के अंतर्गत जनजातीय उत्पादों के प्रचार के लिए विपणन और रसद विकास योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना से पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति के लोगों को लाभ होगा। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय उत्पादों की खऱीद, उनका संरक्षण और बाजार क्षमता को विकसित करके जनजातीय कारीगरों की आजीविका को बढ़ाना है। यह योजना अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैण्ड, त्रिपुरा और सिक्किम में लागू होगी। योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न जिलों में आज से 68 जनजातीय कारीगर मेलों का आयोजन करके जनजातीय कारीगरों का पैनल बनाने का लक्ष्‍य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.