आईपीएल में आज चेन्‍नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्स से

AMN

आई पी एल क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे चेन्‍नई के एम ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्स के साथ होगा।

कल रात दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इससे पहले मुम्‍बई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। और दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 19 ओवर दो गेंदों में 173 रन पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्न ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने मात्र 25 गेंदों में 54 रन बनाये। मुंबई इंडियंस के लिए, जेसन बेहरेनडॉर्फ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.