आईपीएल क्रिकेट में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से

AMN

आईपीएल क्रिकेट में आज बैंगलुरू में चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शाम साढे सात बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जाइंटस का मुकाबला होगा।

कल रात, हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदरबाद ने पंजाब किग्‍ंस को आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब किग्‍ंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 17 ओवर और एक गेंद में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कप्‍तान शिखर धवन ने 66 बॉल में 99 रन की नाबाद पारी खेली। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं कल एक अन्‍य मैच में अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्‍स को तीन विकेट से मात दी। नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने 21 बॉल में छह छक्‍कों की मदद से 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.