
CSK और MI के बीच IPL का मैच नंबर 12 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले को CSK ने 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में अंजिक्य रहाणे ने जो बल्लेबाजी की, उसे देखकर लगने लगा कि क्या यह वही पुराने रहाणे हैं? अंजिक्य का जहां मन हुआ, उन्होंने बॉल को स्टेडियम के उस कोने में बल्ले से मारा. अंजिक्य ने इस तरह का धूम धड़ाका लंबे अर्से बाद किया.
चेन्नई की जर्सी में रहाणे एकदम अलग रंग में थे. रहाणे को ऋतुराज गायकवाड़ (40 ) का भी खूब साथ मिला. इससे पहले चेन्नई के स्पिनर्स (जडेजा और सेंटनर) ने वानखेड़े की मददगार पिच पर रोहित एंड कंपनी को नचाकर रख दिया. वहीं IPL में ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ का भी कमाल देखने को मिला.
वानखेड़े में चेन्नई ने टॉस जीता और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले लगा धोनी का यह फैसला गलत हो गया है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने चार ओवरों में 38 जड़ दिए. रोहित चेन्नई के खिलाफ ‘हिटमैन’ वाले रोल में नजर आ रहे थे, वह 13 गेंदों में 21 रन बना चुके थे.
फिर तुषार देशपांडे की एंट्री हुई और उन्होंने रोहित को ऐसी स्विंग गेंद फेंकी, जिस पर वह गच्चा खा बैठे और बोल्ड हो गए. इसके कुछ देर बाद ईशान किशन 32 रन बनाकर चलते बने, तब तक स्कोरबोर्ड पर 64 रन टंगे थे.
इसके बाद CSK के जडेजा और सेंटनर का मैजिक शुरू हुआ. फिर मुंबई इंडियंस के विकेट एक के बाद एक गिरते गए. एक समय तो ऐसा आया जब मुंबई का स्कोर 113/7 हो चुका था. लेकिन, मुंबई ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों टिम डेविड, ऋतिक शौकीन की इनिंग की बदौलत 157/8 का स्कोर खड़ा किया.
ऐसे चेन्नई ने ढहाया वानखेड़े में मुंबई का किला
आखिर कैसे चेन्नई ने इस मैच में जीत दर्ज की तो इसमें तीन चीजें सबसे अहम रहीं. पहली तो अंजिक्य की पारी, दूसरा रविंद्र जडेजा और सेंटनर की फिरकी और तीसरा धोनी के रिव्यू. आगे जानें मैच के इन्ही खास प्वाइंट के बारे में…
‘चेन्नई वाले अंजिक्य’ का वानखेड़े में तूफान
CSK के सामने 158 का टारगेट था, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. डेवोन कॉन्वे पहले ओवर की चौथी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने. इसके बाद शुरू हुआ अजिंक्य रहाणे का ‘सुपर-शो’. वानखेड़े के मैदान पर चेन्नई की जर्सी में पहली बार खेल रहे रहाणे ने 19 गेंदों पर ही पचास रन पूरे कर लिए. यह आईपीएल 2023 की फास्टेस्ट फिफ्टी रही. रहाणे ने सात चौके और तीन छक्के लगाए. रहाणे को ऋतुराज गायकवाड़ का भी खूब साथ मिला, दोनों ने मिलकर 82 रन जोड़े.
फिरकी में फंस गई मुंबई
CSK के रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर ने मिलकर 5 विकेट आउट किए. दोनों मिलकर 8 ओवर किए ओवर किए और महज 48 रन दिए. इनमें ‘सर’ जडेजा ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जडेजा और सेंटर को शुरुआती किक तुषार देशपांडे से मिली, जिन्होंने रोहित की गिल्ली बिखेरकर मैच को चेन्नई की दिशा में मोड़ने का काम किया.
‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ के हुए दर्शन
वहीं इस मैच में माही के ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ (DRS) के दर्शन भी हुए. उन्होंने यह फैसला सेंटनर की गेंदबाजी के वक्त लिया. दरअसल, सूर्यकुमार यादव स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले से लग गई. पर अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद धोनी ने DRS का यूज किया. नतीजतन, सूर्यकुमार यादव महज 1 रन पर सस्ते में आउट हो गए.
CSK और MI में ओवरऑल कौन भारी?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच अब तक IPL के 35 मुकाबले हुए हैं. इनमें 15 मुकाबले CSK तो वहीं 20 मुकाबले MI के नाम रहे हैं.
IPL में मुंबई का सफर: दो मैच हारकर मुंबई की टीम अंकतालिका में आठवें नंबर पर है.
1: RCB ने पहले मैच में 22 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से रौंदा
2: चेन्नई से 7 विकेट से मिली हार.
IPL में चेन्नई का सफर: IPL में चेन्नई की टीम 2 मैच जीतकर और 1 मैच हारकर चौथे नंबर पर है.
1: गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया.
2: चेन्नई ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराया.
3: वानखेड़े में तीसरे मैच में CSK ने मुंबई को 7 विकेट से हराया.