AMN
केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस प्रकार, केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता अब बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। इसका लाभ इस वर्ष एक जनवरी से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मियों और 69 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को मिलेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस फैसले से प्रति वर्ष 12 हजार 815 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त व्यय होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है।