AMN/ WEB DESK
आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज प्रीति, नीतू घणघस और मंजू बम्बोरिया ने शानदार तरीके से अपने-अपने मुकाबले जीते।
2022 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली धाकड़ मुक्केबाज प्रीति ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने रिव्यू के बाद रोमानिया की पेरिजोक को 4-3 से मात दी। हरियाणा की इस मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को चौंकाते हुए पहले राउंड में मजबूत शुरूआत की। हालांकि सतर्क शुरूआत के बाद पेरिजोक ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया। इसके बाद प्रीति की तकनीकी क्षमता और दृढ विश्वास ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी पर काबू पाने में मदद की और उन्होंने शानदार जीत हासिल की। अंतिम-16 में अब इस भारतीय मुक्केबाज का सामना पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की एक और रजत पदक विजेता थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग से होगा।
वहीं, 48 किग्रा वर्ग में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू घणघस ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की कांग डो-योन को आसानी से हरा दिया। 22 वर्षीय मुक्केबाज की आक्रमण क्षमता कोरियाई मुक्केबाज के खिलाफ बेहद मजबूत साबित हुई। नीतू ने शुरू से ही अपने विरोधी को जमने का एक भी मौका नहीं दिया। अगले दौर में अब नीतू का सामना ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा से होगा। मंजू ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में न्यूजीलैंड की कारा व्हारेरू के खिलाफ अपना मुकाबला जीता। उनकी जीत के साथ ही टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारतीय मुक्केबाजों ने देश के लिए क्लीन स्वीप सुनिश्चित कर दी। मंजू अब अपने अगले मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की नवबखोर खामिदोवा के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।
मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन 50 किलोग्राम भार वर्ग के एक मुकाबले में रविवार को अल्जीरिया की रौमेसा बौआलम के खिलाफ रिंग में उतरेगी, जबकि 2022 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किग्रा) भी इसी दिन अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। रविवार को अन्य मुकाबलों में 2019 की विश्व चैंपियन फिलीपींस की नेस्थी पेटेसियो, 2020 टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जापान की त्सुकिमी नमिकी, 2022 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता इरमा टेस्टा, 2016 की रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया के इंग्रिट वालेंसिया और 2022 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी मुक्केबाज कैरोलिना डी अल्मेडा और कजाख करीना इब्रागिमोवा भी एक्शन में दिखाई देंगी। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज भाग ले रही हैं। ये मुक्केबाज 12 अलग-अलग भार वर्गों में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। टूर्नामेंट में 20 करोड़ रुपये का विशाल पुरस्कार पूल है।