PM मोदी ने कहा-भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन से दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा

AMN/ WEB DESK

भारत और बंगलादेश के बीच एक सौ तीस किलोमीटर की ऊर्जा पाइपलाइन का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी से बांग्‍लादेश के पारबतीपुर तक की पाइपलाइन से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया अध्‍याय शुरू हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इस ऊर्जा पाइपलाइन के जरिए प्रतिवर्ष दस लाख मीट्रिक टन हाईस्‍पीड डीजल भेजा जाएगा।

भारत और बांग्‍लादेश के बीच ऊर्जा सहयोग का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में भारत बांग्‍लादेश को ग्‍यारह सौ मेगावॉट बिजली की सप्‍लाई करता है। उन्‍होंने कहा कि मैत्री सुपर ताप बिजलीघर की पहली इकाई से बिजली का उत्‍पादन शुरू हो गया है और दूसरी इकाई से जल्‍दी ही बिजली उत्‍पादन शुरू होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ संयुक्‍त रूप से भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.