अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादी गुट ईस्‍टर्न नागा नेशनल गर्वनमेंट के 15 सदस्‍यों ने समर्पण किया

AMN/ WEB DESK

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादी संगठन पूर्वी नागा राष्ट्रीय सरकार के 15 सदस्‍यों ने कल ईटानगर में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें संगठन का प्रमुख तोशाम मोसांग शामिल है। यह संगठन आठ वर्षों से सक्रिय था। ये संगठन विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कोयला और लकड़ी के व्यापारियों,  ठेकेदारों और जनप्रतिनिधियों से जबरन वसूली में शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.