महिला क्रिकेट प्री‍मियर लीग में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुम्‍बई इंडियंस आमने-सामने होंगे

AMN

आज, डी वाई पाटिल स्‍टेडियम मुम्‍बई में शाम साढ़े सात बजे दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मुकाबला मुम्‍बई इंडियन्‍स के साथ होगा। कल महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में गुजरात जायंटस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 11 रनों से हरा दिया था। गुजरात जायंटस की कप्‍तान स्‍नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। उन्‍होंने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये। सोफी डंकले ने 65 रन जबकि हरलीन देओल ने 67 रन बनाये। 202 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। सोफी देवाइन ने सबसे अधिक 66 रन जोडे। गुजरात जायंटस की अशलेग गार्डनर ने तीन खिलाड़ी आउट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.