AMN
मेघालय में राज्यपाल फागू चौहान ने नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा के लिए वरिष्ठ निर्वाचित विधायक टिमोथी डी शिरा को अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई है। संबंधित आयोजन आज शिलॉंग में राजभवन में किया गया।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री प्रस्टोन तिनसोंग ने राज्य में गडबड़ी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मेघायल के पुलिस महानिदेशक डॉक्टर एल.आर. बिश्नोई ने बताया कि वेस्ट जैंतिया हिल जिले के सहासनियंग गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है।