AMN
सरकार ने कहा है कि पूरे भारत में 5-जी सेवाओं का लक्ष्य अगले वर्ष के अंत तक प्राप्त कर लिया जाएगा। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि अब तक देश के 387 जिलों में 5-जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस वर्ष मार्च के अंत तक 200 शहरों को 5-जी सेवा के लिए शामिल करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन यह लक्ष्य एक महीने पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि भारत दूरसंचार उपकरणों के अग्रणी निर्माता और निर्यातक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत का मोबाइल निर्यात दस अरब डॉलर हो जायेगा। श्री वैष्णव ने कहा कि वैश्विक कंपनियां देश के दूरसंचार क्षेत्र में निवेश करना चाहती हैं। श्री वैष्णव ने प्रस्तावित दूरसंचार विधेयक के संसद के आगामी मॉनसून सत्र में पारित होने की संभावना व्यक्त की। श्री वैष्णव ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।