एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने साल 2019 में ये अनाउंस किया था, के वो एक बिज़नेसमैन से शादी कर चुकी हैं, जिसका नाम क़ है। इस अनाउंसमेंट ने हम सभी को चौंका दिया था और हम सभी राखी के हबी को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, हालाँकि ऐसा हुआ नहीं।
शादी के एक साल बाद, यानि 2020 में राखी बिगबॉस 14 में नज़र आई, जहाँ उन्होंने रितेश के बारे में बहुत सी बातें की। कईं बार तो राखी को रितेश को याद करते हुए भी देखा गया। हालाँकि, तब से अब तक बस रितेश की बातें ही हुई। लेकिन अब फाइनली पूरा देश रितेश का चेहरा देख पाएगा। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, हम सभी जल्द ही रितेश से मिलने वाले हैं और ये मुलाकात और कहीं नहीं, बल्कि नैशनल टेलीविज़न पर होगी। आपको बता दूँ, राखी के हबी बिगबॉस 15 में नज़र आने वाले हैं और अब फाइनली हम उन्हें अपनी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे।
कलर्स टीवी ने हाल ही में बिगबॉस 15 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ये कन्फर्म हो चुका है के रितेश शो में नज़र आने वाले हैं।
यहाँ देखिये-
Aane waale hai Humaari drama queen #RakhiSawant ke piya ji #BB15 ke manch par! 😉 Are you excited?
— ColorsTV (@ColorsTV) November 25, 2021
Dekhiye Bigg Boss 15 aaj raat 10:30 pm sirf colors par.
Catch it before TV only on @vootselect.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia@LotusHerbals@WorldOfNourish#BB15 @justvoot pic.twitter.com/vVeVt1yLZT
है ना शानदार?
हम तो राखी के पियाजी को बिगबॉस 15 में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?