Gold Price Today : सोना-चांदी आज उछाल पर, चेक करें क्या है 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत

Gold Price Today on 25th November, 2021 : अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोना जहां आज उछाल पर दिख रहा था, वहीं चांदी में बड़ी गिरावट आई थी. अगर घरेलू बाजार की बात करें तो आज वायदा बाजार हरे निशान पर चल रहा है. दोनों ही मेटल्स उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Gold Price Today : सोना-चांदी आज उछाल पर, चेक करें क्या है 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत

Gold Price : सोने-चांदी के वायदा दामों में आज उछाल दर्ज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में गुरुवार, 25 नवंबर, 2021 को सोने और चांदी के दामों में फर्क दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जहां आज उछाल पर दिख रहा था, वहीं चांदी में बड़ी गिरावट आई थी. अगर घरेलू बाजार की बात करें तो आज वायदा बाजार हरे निशान पर चल रहा है. दोनों ही मेटल्स उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.07 पर गोल्ड फ्यूचर 109 रुपये या 0.23 % की उछाल लेकर 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में यह 47,438 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

इस दौरान चांदी में अच्छी तेजी दर्ज हुई. सिल्वर फ्यूचर इस अवधि में 223 रुपये या 0.36 % की उछाल लेकर 62,858 रुपये के स्तर पर चल रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में इसकी क्लोजिंग 62,635 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर हुई थी.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.18 पर MCX पर गोल्ड में 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,292.69 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 56,539.54 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)


999 (प्योरिटी)- 47,584
995- 47,393
916- 43,587
750- 35,688
585- 27,837
सिल्वर 999- 62,941

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गिरी थीं कीमतें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 119 रुपये की हानि के साथ 46,613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 61,671 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.