/ / अनुपम खेर ने की अपनी 522वीं फिल्म की अनाउंसमेंट

अनुपम खेर ने की अपनी 522वीं फिल्म की अनाउंसमेंट

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। इस उम्र में भी अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लगीं हुईं हैं। जहां वे इस समय अपनी कई अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है जो उनके करियर की 522वीं फिल्म हैं।

उनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम “कनेक्ट” है जिसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी लीड रोल में है। अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही अनुपम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें अनुपम के साथ ही टीम मेंबर्स भी दिखाई दे रहें हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि फिल्म में अनुपम का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इन तस्वीरों के साथ खेर ने लिखा, “धन्यवाद प्रिय नयनतारा, विग्नेश शिवन…। आप सभी के प्यार और तारीफ के लिए धन्यवाद।”

कैप्शन में आगे उन्होंने लिखा, “मुझे कनेक्ट का हिस्सा बनना और ऐसी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना अच्छा लगा। सिनेमाघरों में मिलते हैं! मेरी 522वीं फिल्म !!जय हो!!” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में #तमिलफिल्म भी लिखा।

फिल्म “कनेक्ट” को विग्नेश शिवन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है, जबकि अश्विन सरवनन फिल्म को डायरेक्ट करेगें।

यह भी पढ़ें:

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री ने जीत के कुछ घंटे बाद ही दिया इस्तीफा