महंगाई की मार : टमाटर के भाव ने दिल्ली में भी लगाया शतक, अगले सप्ताह राहत के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 24 Nov 2021 05:03 AM IST

सार

मंडी के भाव से खुदरा बाजार में दोगुने दाम में बिक रहा टमाटर। नई फसल आने से व्यापारी भाव कम होने का लगा रहे कयास।
टमाटर
टमाटर - फोटो : Pixabay
विज्ञापन
ख़बर सुनें

विस्तार

देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर के बढ़ते भाव लोगों को एक बार फिर गुस्से से लाल कर रहे हैं। उम्मीद थी कि त्योहारी मौसम बीतने के बाद टमाटर का भाव कम होगा लेकिन यह दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में तो यह शतक लगा रहा है। प्रतिकिलो 100 रुपया तक बिक रहा है। हालांकि सफल समेत अन्य ऑनलाइन बिक्रेता की दुकानों पर टमाटर 80-90 रुपया प्रतिकिलो भी मिल रहा है।  
विज्ञापन


आसमान छूते टमाटर के दाम ने सब्जियों का लगातार स्वाद बिगाड़ रहे है। आपूर्ति में कमी की वजह से टमाटर केभाव कम होने का नाम नहीं ले रहे और अर्धशतक के बाद अब शतक लगा रहा है। अन्य राज्यों में भी टमाटर के भाव में काफी तेजी है। जयपुर, मुंबई और भोपाल में पहले से ही टमाटर सेंचुरी लगा रहा है। अब दिल्ली में भी इसके भाव तेज हो गए है। 


आजादपुर मंडी के राजीव कुमार का कहना है कि इनदिनों आवक कम है। प्रतिदिन दिल्ली में 40 ट्रक माल आता है, लेकिन आजकल 20-25 ट्रक ही आ रहा है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से आवक में बढ़ोत्तरी होगी और टमाटर सस्ता हो जाएगा। सस्ता होने की उम्मीद इसलिए भी है कि नई फसल तैयार हो गई है। 

उन्होंने बताया कि मंडी में टमाटर का भाव 50-65 रुपया प्रतिकिलो है जो खुदरा बाजार में जाते ही 100 रुपया तक पहुंच जा रहा है। शिमला से आने वाला टमाटर महंगा है। इसी तरह देशी टमाटर जयपुर और हिमाचल से आता है। इसका रेट थोक मंडी में 65 रुपया प्रतिकिलो है। इंदौर और रतलाम से टमाटर आने वाला है। नया फसल आने से भाव कम होने की उम्मीद है। महाराष्ट, मध्यप्रदेश, राजस्थान से भी टमाटर दिल्ली आता है। 

आजादपुर मंडी के आढ़ती संदीप खंडेलवाल ने बताया कि बमौसम बारिश व फसल के नुकसान की वजह से टमाटर के भाव में तेजी आई थी। मंडी में आवक भी इनदिनों कम है। उन्होंने बताया कि मंडी में तो 56-60 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिक रहे है, लेकिन खुदरा मार्केट में जाते ही भाव 100 रुपया पहुंच जाता है। बाजार के भाव को कंट्रोल करने वाली संस्था के गैरजिम्मेदाराना रवैया इसके लिए जिम्मेदार है। इसी वजह से खुदरा बाजार में लोगों को डबल रेट में सब्जियां मिलती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
  • Downloads

Follow Us

प्रिय पाठक

कृपया अमर उजाला प्लस के अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
डेली पॉडकास्ट सुनने के लिए सब्सक्राइब करें

क्लिप सुनें

00:00
00:00