बिगबॉस 15 में हमें बहुत से ट्विस्ट्स और टर्न्स और ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेन्ट्स को चौंका दिया था, जब उन्होंने कहा के अगले 24 घंटे में शो के टॉप 5 कंटेस्टेन्ट्स मिल जाएंगे और बाकी सभी घर से बाहर हो जाएंगे।
इस अनाउंसमेंट के बाद घर में मीडिया के कुछ सदस्य आए, जिन्हें ये पावर दी गई के उन्हें घर के बॉटम 6 सदस्यों को चुनना है। इस पावर के चलते मीडिया ने जिन घरवालों को बॉटम 6 में चुना, वो थे सिम्बा नागपाल, उमर रियाज़, राजीव अदातिया, नेहा भसीन, विशाल कोटियन और जय भानुशाली।
इस चुनाव के बाद हम सभी के मन में ये सवाल था के आखिर अब घर से बेघर कौन होगा। और अब खबरों की मानें तो जो कंटेस्टेन्ट बिगबॉस के घर से बेघर हो चुके हैं वो हैं सिम्बा नागपाल। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! खबरों की मानें तो एक शॉकिंग एलिमिनेशन राउंड के चलते सिम्बा घर से बेघर हो चुके हैं। ये बात ट्विटर हैंडल मिस्टर ख़बरी ने भी कन्फर्म की है।
यहाँ देखिये-
#EXCLUSIVE and Confirmed#SimbaNagpal has been Eliminated from the House
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 22, 2021
Retweet If Happy😂
अब देखना ये है के ये खबर कितनी सच है और कितनी नहीं।