केरल के पथानामथिट्टा में लगातार भारी बारिश हो रही है। पंबा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज पंबा और सबरीमाला की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिला कलेक्टर दिव्या एस अय्यर ने बताया कि जिन यात्रियों ने दर्शन के लिए वर्चुअल बुकिंग कराई है, उन्हें मौसम ठीक होते मौका दिया जाएगा। हम तीर्थयात्रियों से अपील करते हैं कि इस दौरान यात्रा न करके हमारा सहयोग करें। वहीं, पंबा बांध पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
लखनऊ में चल रही DG-IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, आज प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन (DG-IG कॉन्फ्रेंस) में शामिल होंगे। शुक्रवार को इस सम्मेलन का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। देश में साइबर क्राइम, नारकोटिक्स, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए आयोजित इस सम्मेलन का आज दूसरा दिन है।
डीजीपी मुख्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने के लिए PM मोदी शुक्रवार रात को ही लखनऊ पहुंच गए। वर्चुअल तरीके से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा लगभग 350 अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न राज्यों में स्थित IB कार्यालयों से वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
राजस्थान के जालौर में 4.3 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले
राजस्थान के जालोर में शुक्रवार देर रात करीब 2 बज कर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी। इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए।
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिले के आबूरोड़, स्वरूपगंज और पिंडवाडा समेत कई इलाकों में ये तड़के 3.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.