बूचड़खाने से जान बचाकर वॉटर पार्क पहुंची गाय, फिर दिखाए गजब के करतब..देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक गाय का वॉटर पार्क (Water Park) में स्लाइड करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये गाय दरअसल ब्राजील (Brazil) में बूचड़खाने से अपनी जान बचाकर भागी थी. जिसके बाद वो गलती से वॉटर पार्क पहुंच गई. जहां उसने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए.

बूचड़खाने से जान बचाकर वॉटर पार्क पहुंची गाय, फिर दिखाए गजब के करतब..देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों के कई वीडियोज वायरल होते रहते है. इन दिनों ब्राजील (Brazil) से एक ऐसा ही वीडियो (Video) सामने आया है, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. ब्राजील में बूचड़खाने से भागी एक गाय (Cow) पास में मौजूद किसी वॉटरपार्क (Water Park) तक पहुंच गई. जहां गाय स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में स्लाइड पर छिपने लगी. वहां मौजूद किसी शख्स ने गाय को वॉटरस्लाइड पर करतब दिखाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है.

गाय के इस अंदाज को इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) काफी पसंद कर रहे हैं. ये घटना रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित नोवा गरांडा एरिया की बताई जा रही है. यहां मौजूद बूचड़खाने में गाय (Cow) को ले जाया जा रहा था लेकिन वह भागकर पास में स्थित एक वॉटरपार्क (Water Park) पहुंच गई. फिर वहां मौजूद स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के वॉटर स्लाइड (Water Slide) में गाय चालाकी से छिपकर बैठ गई. वह स्लाइड पर धीरे-धीरे फिसलकर नीचे जाने लगी.

यहां देखिए मजेदार वीडियो-


ये भी पढ़ें: शेफ के बनाएं केक को प्याज समझ बैठे लोग, वायरल वीडियो देख आप भी खा जाएंगे धोखा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस वीडियो (Video) के वायरल (Viral) होने के बाद ये गाय वहां के लोगों के बीच काफी फेमस (Famous) हो चुकी है. कई लोग इसे 'टोबेगो' नाम से पुकार रहे हैं, जिसका पुर्तगाली में मतलब स्लाइड होता है. इस वाकये के चर्चा में आने के बाद वॉटरपार्क (Water Park) के मालिक (Owner) ने गाय को अपना पालतू जानवर (Pet Animal) बना लिया है. गाय का वजन 300 किलोग्राम से भी ज्यादा है. इसके बावजूद गाय के चढ़ने से वॉटरस्लाइड बिल्कुल टूटा नहीं जबकि वॉटरपार्क में मौजूद स्लाइड इंसानों के लिए है. जो कि महज 200 किलोग्राम वजन ही उठा सकता है.