• Hindi News
  • National
  • China Arunachal Pradesh | China Infrastructure In Arunachal Pradesh; Check Satellite Images

अरुणाचल में चीनी कब्जा:2 साल में भारतीय सीमा के 6 किलोमीटर अंदर 60 इमारतें बनाईं, सैटेलाइट इमेज से खुलासा

नई दिल्ली7 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

विस्तारवादी चीन ने फिर भारतीय सीमा से सटे इलाकों में कब्जा करना शुरू कर दिया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक नई सैटेलाइट इमेज से अरुणाचल प्रदेश में चीन के एक और इन्क्लेव बनाने का खुलासा हुआ है। इसमें करीब 60 इमारतें होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 से पहेल इस जमीन पर एक भी इमारत नहीं थी और 2021 में 60 इमारतें बन गईं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 से पहेल इस जमीन पर एक भी इमारत नहीं थी और 2021 में 60 इमारतें बन गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 तक इस इलाके में एक भी एन्क्लेव नहीं था, लेकिन एक साल बाद ही चीन ने कब्जा कर निर्माण कर दिया। कुछ दिन पहले भी अरुणाचल के एक हिस्से में चीनी सेना के कब्जे की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नई इमारतें पुराने कब्जे से 93 किलोमीटर दूर हैं।

चीन की एजेंसी सिन्हुआ इमेज ने चीनी इन्क्लेव को नियांगची के क्यूंगलिंग का हिस्सा बताया है।
चीन की एजेंसी सिन्हुआ इमेज ने चीनी इन्क्लेव को नियांगची के क्यूंगलिंग का हिस्सा बताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक नया एन्क्लेव भारतीय सीमा के 6 किलोमीटर अंदर है। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बीच है। भारत हमेशा इस इलाके के भारतीय सीमा में होने का दावा करता आया है। NDTV ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन के नए एन्क्लेव की लोकेशन भारत सरकार की ऑनलाइन मैप सर्विस Bharatmaps पर भी देखी जा सकती है। इसे सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया की निगरानी में तैयार किया जाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बारे में भारतीय सेना से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह इलाका LAC के उत्तर में है।

इधर, भूटान में भी ड्रैगन की घुसपैठ: 25 हजार एकड़ में अवैध तरीके से 4 गांव बसाए

चीन पड़ोसी देश भूटान की सीमा में भी घुसपैठ कर चुका है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने बॉर्डर से लगे भूटान में करीब 25 हजार एकड़ क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं चीन ने यहां 4 गांव भी बसा दिए हैं।

चीनी सैन्य विकास पर एक वैश्विक शोधकर्ता @detresfa ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये नया खुलासा किया है। इन तस्वीरों में साफ तौर पर चीनी गांव देखे जा सकते हैं। भूटान और चीन के बीच इस जमीन को लेकर पुराना विवाद है। दोनों देशों का दावा है कि ये जमीन उनकी है।