महाराष्‍ट्र : लुटेरों ने तलवार से हमला कर दुकानदार की जान ली, घटना CCTV में कैद

शॉप के मालिक कमलेश पोपट जब दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी मास्‍क पहने दो शख्‍स अंदर घुसे. सी

महाराष्‍ट्र : लुटेरों ने तलवार से हमला कर दुकानदार की जान ली, घटना CCTV में कैद

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार रात को एक दुकानदार की लुटेरों ने तलवार मारकर हत्‍या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना बुलढाणा के चिखली सिटी एरिया में इलेक्‍ट्रॉकि शॉप के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शॉप के मालिक कमलेश पोपट जब दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी मास्‍क पहने दो शख्‍स अंदर घुसे. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी को डेस्‍क के पीछे बैठे दुकान के मालिक की ओर बढ़ते हुएदेखा जा सकता है. उसने तुरंत हथियार निकाला जो कि गन की तरह नजर आया और दुकान मालिक के सामने तान दिया जबकि एक अन्‍य आरोपी ने तलवार निकाल ली.

दुकान के मालिक ने हमलावरों का मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन उस पर तलवार से हमला किया गया.  इसके बाद दोनों शख्‍स, आनंद इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स नाम की शॉप से पैसा और अन्‍य बेशकीमती सामान लेकर बाइक पर भाग निकले.  खून से लथपथ दुकानमालिक शॉप के अंदर पड़ा था, बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के कारण इलाके के दुकानदारों में दहशत व्‍याप्‍त है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com