रेल यात्री सेवाओं को सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू, यात्री आरक्षण प्रणाली सात दिन तक रात में छह घंटे के लिए बंद

AMN

रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेल यात्री आरक्षण प्रणाली – पी आर एस अगले सात दिन तक रात में छह घंटे के लिए बंद रहेगी। रेल विभाग ने कोविड पूर्व की स्थिति जैसी सेवाएं बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस समय का प्रयोग संबंधित जानकारियों और आंकडों में अद्यतन तथा रेलगाडियों के नए नम्‍बर लगाने के लिए किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है और इसमें बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है, इसलिए प्रणाली को बंद उस समय किया जाएगा जब टिकट कराने के लिए यात्रियों की संख्‍या बहुत ही कम होती है। इससे टिकट प्रणाली पर इसका कम से कम प्रभाव पडेगा। यह प्रकिया 14-15 नवम्‍बर से शुरू होगी और 20-21 नवम्‍बर तक जारी रहेगी। यह पाबंदी रोजाना रात साढे 11 बजे आरंभ होगी और सुबह साढ़े पांच बजे तक रहेगी।

इस अवधि के दौरान पी आर एस से जुडी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि फोन नम्‍बर – 139 सहित अन्‍य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *