कंगना रनौत इन दिनों जहां अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बनी हुई है, वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल ये तस्वीरें कंगना की अपकमिंग फिल्म “तेजस” के रैपअप पार्टी की है।
दरअसल कंगना की इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और शूटिंग पूरी हो जाने पर शुक्रवार को रैपअप पार्टी रखी गई थी, जिसमें कंगना रनौत गोल्डन और यलो कलर की खूबसूरत ड्रेस में अपने हुस्न की जलवा बिखेरती नजर आयीं।
एक्ट्रेस ने रैपअप की कुछ फोटोज़ अपने सोशल मीडिया पर शेयर किएं है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तेजस रैपअप पार्टी….. हमारे लवली प्रोड्यूसर्स के द्वारा।” कंगना की इस पोस्ट पर फैंस के बहुत कमेंट्स आ रहें हैं, सभी को कंगना का ये ग्लैमरस लुक काफी पसंद आ रहा है।
वहीं फिल्म तेजस की बात करें तो कंगना इस फिल्म में एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवारा द्वारा किया गया हैं, जबकि आरएसवीपी मूवीज द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: