रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक पर, ग्राहकों के लिए पांच हजार रुपए निकासी सीमा तय करने सहित कई प्रतिबंध लागू किए हैं।
बैंक की वित्तीय स्थिति चरमराने के बाद लागू किए गए प्रतिबंध छह महीने तक जारी रहेंगे। बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व अनुमति के बिना ऋण या अग्रिम की न तो मंजूरी दे सकता है और न ही नवीकरण कर सकता है। उसे निवेश करने तथा उधार लेने और नई जमा राशि स्वीकार करने की भी अनुमति नहीं होगी।
सहकारी बैंक आरबीआई की स्वीकृति के बिना कोई भी भुगतान नहीं सकेगा और न ही अपनी परिसम्पत्तियों की बिक्री, हस्तांतरण या निस्तारण कर सकेगा।