AMN
भारत ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा-अल-कदीमी पर आज ड्रोन से हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने इस घटना पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इराक में शांति और स्थिरता को खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रवक्ता ने हमले में जन-हानि पर चिंता व्यक्त की और दोहराया कि भारत इराक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करता है।