• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Dainik Bhaskar Breaking News Headlines Today, India And World Latest Pictures Videos

भास्कर LIVE अपडेट्स:आर्यन खान केस के गवाह किरण गोसावी की दोबारा कोर्ट में पेशी होगी

एक घंटा पहले
  • कॉपी लिंक

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ NCB का गवाह बना किरण गोसावी की आज मुंबई की एक अदालत में दोबारा पेशी होगी। गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सइल ने गोसावी पर 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया था।

मुंबई पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज से केपी गोसावी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल सामने आई सीसीटीवी फुटेज लोअर परेल का है जिसमें अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की ब्लू मर्सिडिज दिखाई दे रही है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से डडलानी और केपी गोसावी के बीच सौदा होने का शक गहराता जा रहा है।

दरअसल गोसावी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे के बदले डडलानी से वादा किया था कि वो आर्यन खान को गिरफ्तारी से बचा लेगा। एसआईटी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या गोसावी ने इस पूरे मामले में खुद को एनसीबी अधिकारी बताया था। क्योंकि उसकी एसयूवी पर ‘पुलिस’ लिखा है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में एसआईटी रिश्वत लेने के एंगल से भी जांच कर रही है।