Chhath Puja Song 2021: मार्मिक छठ गीत रोवेली 'बझिनिया' हुआ रिलीज, इमोशनल कर देगा Video

भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी का दर्द भरा छठ गीत 'रोवेली बझिनिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है.

Chhath Puja Song 2021: मार्मिक छठ गीत रोवेली 'बझिनिया' हुआ रिलीज, इमोशनल कर देगा Video

Chhath Puja Song 2021: खुशबू तिवारी का छठ गीत

नई दिल्ली:

भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी का दर्द भरा छठ गीत 'रोवेली बझिनिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है. यह एक मार्मिक छठ गीत है. यह दिल को छू लेने वाला गीत है. इस गीत को खुशबू तिवारी ने खूबसूरती से गाया है. यह एक भावनात्मक गीत है जिसके बोल और फिल्मांकन बहुत ही असरदार है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत खुशबू तिवारी केटी का यह स्पेशल सांग देखने लायक है. 

बता दें कि खुशबू तिवारी केटी की बड़ी फैन फॉलोइंग है यही वजह है कि उनके गाने तुरन्त मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं. उनके गाने सुपर हिट होने की गारंटी माने जाते है. और जब खुशबू तिवारी और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की जोड़ी हो तो यह ऑडिएंस के लिए सरप्राइज होता है. उनका यह खूबसूरत लोकगीत लोगों की जुबान पर चढ़ रहा है. खुशबू तिवारी के इस नए वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस का अभिनय प्रभावित कर रहा है. खुशबू तिवारी के इस क्लासिक गाने का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक है. 

यह गाना एकदम अलग अंदाज में संगीतबद्ध और शूट किया गया है जिसे दर्शक बेपनाह लाइक कर रहे हैं. इस सुपरहिट गाने को खुशबू तिवारी ने गाया है. गीत लिखा है यादव राज ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन राज ने. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह और पंकज सोनी हैं.


यह वीडियो भी देखें: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com