
घायल एसपी को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में ले जाने की तैयारी चल रही है.
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा (Pendra Chhattisgarh) में हाथियों के एक दल ने एसपी त्रिलोक बंसल (SP Trilok Bansal) पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी के साथ पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों को देखने गए थे.
यह भी पढ़ें
हाथी ने बस पर कर दिया Attack, तो ड्राइवर ने ऐसे शांत किया हाथी का गुस्सा, लोग बोले- इसको कहते हैं दिमाग से काम लेना
भैंसे ने कर दिया था नाक में दम, तो गुस्साए हाथी ने उठाकर पटक दिया, लोग बोले- कभी नहीं देखा ऐसा दृश्य
हाथियों के झुंड को परेशान कर रही थी भीड़, तो हाथियों को आ गया गुस्सा, फिर ऐसे किया भीड़ पर Attack - देखें Shocking Video
इस दौरान हाथियों के एक दल ने अचानक उनपर हमला कर दिया और उन्हें सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल गए. इस घटना में उनकी पत्नी को भी चोट आई है. आसपास के लोगों से किसी तरह हाथियों से उनको बचाया.
मौके पर मौजदू लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि घायल एसपी को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में ले जाने की तैयारी चल रही है.
गौरतलब है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियों ने कई दिनों से उत्पात मचाया हुआ है. हाथियों ने किसानों के खेत में धान के पौधों को भी रौंद डाला. जिसकी शिकायत किसानों द्वारा लगातार प्रशासन व वन विभाग से की जा रही है. आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही. वहीं वन विभाग द्वारा इन हाथियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास करने की बात की जा रही है.
भारी बारिश के बीच नदी के तेज बहाव में फंसा हाथी