Thursday , November 4 2021
Breaking News
Home / भारत / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ऑयल के कम्पोजिट सिलेंडर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ऑयल के कम्पोजिट सिलेंडर का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ऑयल के कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर का उद्घाटन किया। फाइबर से बने ये सिलेंडर कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर फिलहाल यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जिलों के निवासियों के लिए उपलब्ध होंगे।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के इस नए युग के पारदर्शी कंपोजिट गैस सिलेंडर का लोकार्पण किया। इंडियन ऑयल को इस पहल के लिए को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस नवीनतम नए युग के कंपोजिट सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा।

उन्होंने कहा कि फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में करीब 50 फीसदी हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है। पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता एलपीजी की मात्रा देखकर समय से रीफिल ऑर्डर भी कर सकेंगे। इसकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किग्रा का कंपोजिट सिलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इंडेन कंपोजिट सिलेंडर, इंडियन ऑयल की एक नवीनतम एलपीजी पेशकश है, जोकि एक ब्लो-मोल्डेड इनर लाइनर से बनी एक तीन-परत निर्माण है, जो पॉलीमर फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से ढका होता है और एक एचडीपीई बाहरी जैकेट से सुसज्जित होता है।

कंपोजिट सिलेंडर के 5 व 10 किलोग्राम के वेरिएंट क्रमश: 2150 और 3350 रुपए की सिक्योरिटी देकर प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गो फर्स्ट एयरलाइन को डीजीसीए ने सूरत एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की दी मंजूरी