देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ अब पाबंदियों में ढील दी जाने लगी है। इसी क्रम में दिल्ली और केरल में आज से स्कूल फिर शुरू हो रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी (DDMA) ने छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की है। सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ को इसका पालन करना होगा।
दिल्ली में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
DDMA ने दिल्ली के सभी स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है। SOP में स्कूलों से कहा गया है कि स्कूलों को बुनियादी COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने होंगे। इनमें मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और यहां तक कि थर्मल स्क्रीनिंग भी शामिल है।
SOP में स्कूलों को क्या निर्देश
केरल में यह होंगे नियम
केरल में 1 से 7वीं कक्षा, 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। यहां भी दिल्ली की तरह ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि राज्य में 18 साल से ज्यादा की 95% आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। इन्हें वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना आज
मध्यप्रदेश के 66वां स्थापना दिवस के अवसर पर सिंगर मोहित चौहान संगीतमय प्रस्तुति देंगे। सोमवार शाम 6.30 बजे से इसका लाइव प्रसारण सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्कएमपी और कल्चर डिपार्टमेंट के फेसबुक, टि्वटर सहित DD MP चैनल पर किया जाएगा। इस बार आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर इसे मनाया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें...
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.