यूपी के मंत्री मोहसिन रजा का पलटवार: अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Mon, 01 Nov 2021 11:12 AM IST

सार

यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव पर कहा कि विभाजनकारी जिन्ना की  विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है। ऐसा कह कर अखिलेश यादव ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है। उन्हें जिन्नावादियों से वोट की आस है।
मोहसिन रजा व अखिलेश यादव।
मोहसिन रजा व अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
ख़बर सुनें

विस्तार

यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोट की आस है।
विज्ञापन


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विभाजनकारी जिन्ना की  विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है। ऐसा कह कर अखिलेश यादव ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है।


एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि समय रहते देश को यह समझ लेना चाहिये कि 'जिन्ना वाली आज़ादी' की मांग करने वाले हमारे देश मे कौन-कौन जिन्नावादी हैं जिन्हे जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी।

'अखिलेश यादव ने करोड़ों राष्ट्रवादियों का अपमान किया है'

यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादी लोगों का अपमान किया है।

एक बयान में उन्होंने कहा कि कहां सरदार पटेल की देश को जोड़ने वाली नीति और कहां जिन्ना की देश तोड़ने वाली मानसिकता। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय अगर सरदार पटेल की बात मान ली जाती तो कश्मीर की समस्या नहीं खड़ी होती। इस समस्या को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक कर रहे हैं।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा अखिलेश के ऐसे बयानों को लेकर आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी की नीति तो हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। अब जब प्रदेश विधान सभा के चुनाव नजदीक हैं, तब उन्हें जिन्ना का नाम लेना ही था।

उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराध पर अखिलेश की कोई भी टिप्पणी हास्यास्पद ही होगी। यह सब जानते हैं हैं कि जनता ने 2017 में सपा सरकार को गुंडागर्दी और माफिया को संरक्षण देने के चलते ही बेदखल कर दिया था।
विज्ञापन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
  • Downloads

Follow Us

प्रिय पाठक

कृपया अमर उजाला प्लस के अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
डेली पॉडकास्ट सुनने के लिए सब्सक्राइब करें

क्लिप सुनें

00:00
00:00