यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोट की आस है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विभाजनकारी जिन्ना की विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है। ऐसा कह कर अखिलेश यादव ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है।
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि समय रहते देश को यह समझ लेना चाहिये कि 'जिन्ना वाली आज़ादी' की मांग करने वाले हमारे देश मे कौन-कौन जिन्नावादी हैं जिन्हे जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी।
यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादी लोगों का अपमान किया है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि कहां सरदार पटेल की देश को जोड़ने वाली नीति और कहां जिन्ना की देश तोड़ने वाली मानसिकता। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय अगर सरदार पटेल की बात मान ली जाती तो कश्मीर की समस्या नहीं खड़ी होती। इस समस्या को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक कर रहे हैं।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा अखिलेश के ऐसे बयानों को लेकर आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी की नीति तो हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। अब जब प्रदेश विधान सभा के चुनाव नजदीक हैं, तब उन्हें जिन्ना का नाम लेना ही था।
उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराध पर अखिलेश की कोई भी टिप्पणी हास्यास्पद ही होगी। यह सब जानते हैं हैं कि जनता ने 2017 में सपा सरकार को गुंडागर्दी और माफिया को संरक्षण देने के चलते ही बेदखल कर दिया था।
विस्तार
यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोट की आस है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विभाजनकारी जिन्ना की विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है। ऐसा कह कर अखिलेश यादव ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है।
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि समय रहते देश को यह समझ लेना चाहिये कि 'जिन्ना वाली आज़ादी' की मांग करने वाले हमारे देश मे कौन-कौन जिन्नावादी हैं जिन्हे जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी।