
राजीव बनर्जी ममता सरकार में साल 2011 और 2016 की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार में दो बार मंत्री रहे राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee) आज बीजेपी (BJP) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में घरवापसी कर सकते हैं. वो त्रिपुरा में TMC के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की एक सभा में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बनर्जी ने इसी साल के शुरुआत में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में लिएंडर पेस हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल
बागी बनर्जी ने बीजेपी के ही टिकट पर डोमजुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. इससे पहले वह वहीं से विधायक थे. चुनाव हारने के बाद से ही बनर्जी बीजेपी में बागी हो गए थे और अभिषेक बनर्जी के संपर्क में थे.
BJP leader Rajib Banerjee to join TMC today during TMC general secretary Abhishek Banerjee's public meeting in Tripura.
— ANI (@ANI) October 31, 2021
(File photo) pic.twitter.com/TIe2NKbHRL
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय के टीएमसी में वापसी के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजीब बनर्जी भी जल्द ही घर वापसी करेंगे. राजीब बनर्जी ममता सरकार में साल 2011 और 2016 की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.