
Covid-19 Cases in India: देश में घट रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में यानी एक दिन में देशभर में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं. देश में फिलहाल 1.63 लाख लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 356 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में 15,951 मरीजों के कोरोना से ठीक होने की वजह से कुल स्वस्थ्य लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई.
देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. संख्या के आधार पर एक्टिव केस 241 दिनों में सबसे कम हैं.
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत पर है. यह पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.10 फीसदी है, जो पिछले 22 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.