
युजवेंद्र चहल ने शेयर कीं तस्वीरें
युजवेंद्र चहल, जो कि भारतीय टीम के सबसे बेहतर स्पिनरों में से एक हैं, उनकी अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ बॉन्डिंग देखते ही बनती है. करवाचौथ के मौके पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया में युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करवाचौथ की तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में युजवेंद्र जहां ब्लू रंग के कुर्ते में बहुत ही डैशिंग दिख रहे हैं, वहीं धनाश्री भी एक रंग-बिरंगे लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
धनाश्री वर्मा ने दोस्त संग ऐश्वर्या राय के सॉन्ग 'चांद छुपा बादल में' पर किया क्लासिकल डांस, फैन्स बोले- अमेजिंग...
Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal के साथ मनाया पहला करवा चौथ, फैन्स बोले- मैच में युजी की जरूरत थी
धनाश्री वर्मा ने वर्ल्ड कप सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- चहल को मिस करेंगे...देखें Video
इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने एक और तस्वीर यहां शेयर की है, जिसमें उनकी मां भी उनके साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में हैप्पी करवाचौथ लिखा है. इसके अलावा धनाश्री वर्मा ने भी करवा चौथ मनाते हुए एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जो भी उनके फैंस को भा गया है.
युजवेंद्र चहल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों पर उनके फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं इन तस्वीरों को अब तक 8 लाख 82 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. अधिकतर फैंस ने इन तस्वीरों को बहुत ही खूबसूरत बताया है. साथ ही बहुत से फैंस यह भी कह रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान के साथ हो रहे टी-20 मुकाबले में मौजूद होना चाहिए था. वहीं कुछ ने उन्हें मजाक में अपना पजामा संभालने की सलाह दे दी है. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल इस बार टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं. चहल के स्थान पर राहुल चाहर टीम में लिये गये हैं.
ये भी देखें- Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत