लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू का शक, जेल से अस्‍पताल में शिफ्ट

लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया, ‘‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है. उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.’’

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू का शक, जेल से अस्‍पताल में शिफ्ट

आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. (फाइल)

लखनऊ :

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) केस के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को जेल से सरकारी अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है. आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू (Dengu) की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आशीष तीन अक्टूबर को किसानों को कार से कुचलने के मामले में जेल में बंद है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ''टेनी'' (Union Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra) का पुत्र आशीष अभी तक लखीमपुर खीरी जेल में था. 

लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है. उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी."

एएनआई के मुताबिक, लखीमपुर खेरी हिंसा मामले में जिला जेल में बंद मुख्‍य आरोपी मिश्रा को डेंगू का अंदेशा होने के बाद एक सरकारी अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है. एक वरिष्‍ठ जेल अधिकारी ने बताया कि आशीष मिश्रा का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है. 

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

बता दें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्‍टूबर को एक कार से किसानों को कुचल दिया गया था. इसमें चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों को कुचलने वाली एसयूवी के काफिले में कुल तीन कारें थीं. इनमें से एक कार गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की थी. पुलिस ने इस मामले में आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया है. 


- - ये भी पढ़ें - -
* Lakhimpur Kheri Case: छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता दी
* 'किसान आंदोलन में कोई टूट नहीं' : एक महीने के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद बोले योगेंद्र यादव
* लखीमपुर खीरी कांड : किसानों को कुचलने वाली कार पर सवार BJP नेता समेत 4 गिरफ्तार
* बारिश के बीच किसानों ने पूरे UP में रोकी ट्रेनें, कई जगह पुलिस को चकमा देकर पटरियों तक पहुंचे किसान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


लखीमपुर की घटना को योगी आदित्‍यनाथ ने बताया दुर्भाग्‍यपूर्ण, दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई का दिलाया भरोसा