Home / भारत / शिवराज सिंह चौहान ने कहा – हमारी मेहनत से 18 सालों में मध्यप्रदेश में खेतों की पैदावार 3 गुना बढ़ गई

शिवराज सिंह चौहान ने कहा – हमारी मेहनत से 18 सालों में मध्यप्रदेश में खेतों की पैदावार 3 गुना बढ़ गई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार के अथक प्रयासों से मध्य प्रदेश में फसलों की पैदावार तीन गुना बढ़ी है। उनके अनुसार साल 2003 में करीब 2 करोड़ मीट्रिक टन फसलों की पैदावार होती थी, वहीं आज लगभग करीब 6 करोड़ मीट्रिक टन अनाज पैदा हो रहे हैं।

आज किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त जारी करने के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2003 तक खेती से जो अन्न पैदा होता था वह करीब 2 करोड़ मीट्रिक टन होता था, लेकिन आज के समय में 6 करोड़ मीट्रिक टन हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है।

किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने किसान कल्याण योजना के अंतर्गत करीब 1,540 करोड़ रुपए 77 लाख किसानों के खाते में डाले हैं। इससे पहले ये राशि अप्रैल महीने में डाली थी। PM और CM किसान सम्मान योजना मिलाकर किसानों को हर वर्ष 10,000 रुपए मिलते हैं। इससे छोटे किसानों को सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें:

सोमवार से खुलेगी सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम