Home / भारत / सोमवार से खुलेगी सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

सोमवार से खुलेगी सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

शेयर बाजार एक ऐसा स्थान है जो जहां पर निवेश कर बहुत तेजी के साथ अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। मगर शेयर बाजार के साथ समस्या यह है कि यहां पर जोखिम बहुत होता है। एक झूठी खबर से भी अच्छे से अच्छे कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों के समान अर्श से फर्श पर आ जाते हैं।

गोल्ड यानी सोना एक अच्छा निवेश विकल्प है, मगर गोल्ड खरीद कर घर पर रखना एक बड़ा जोखिम भरा कार्य है। गहनों के साथ समस्या यह है कि उसकी बिक्री वैल्यू उतनी अच्छी नहीं मिलतीं। मगर सोने के द्वारा कमाई का अब एक सेफ मौका है। भारत सरकार ने गुरुवार 21 अक्टूबर को सॉवरेन गोल्ड बांड के द्वारा निवेश का एक मौका दिया है।

भारत सरकार की दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 की अधिसूचना के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बांड 2021-22 की सातवीं श्रृंखला को आगामी 25 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन खोलने की घोषणा की है। इसकी निपटान तिथि 02 नवंबर, 2021 रखी गई है।

ज्ञात हो कि जैसा कि आरबीआई ने अपनी 22 अक्टूबर, 2021 की प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किया है, उसके अनुसार सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,765 रुपए प्रति ग्राम होगा। जो निवेशक बॉन्ड में ऑनलाइन आवेदन और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे उन्हें पचास रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से यह पहल की है। ऐसे में निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,715 रुपए प्रति ग्राम पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार जल्द ही होंगे शेयर बाजार के पार्ट, IPO के लिए सेबी की मिली मंजूरी