
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का गाना रिलीज
इंडियन आइडल 12 फेम पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का म्यूजिक वीडियो 'मंजूर दिल' शनिवार को रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता थी. हालांकि, अब गाने के रिलीज होने के साथ ही दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. 'मंजूर दिल' म्यूजिक वीडियो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. वीडियो को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है.
यह भी पढ़ें
अरुणिता कांजीलाल ने जब छोटी उम्र में सलमान खान के गाने पर लगाए थे पक्के सुर, हैरान रह गए थे जज...देखें Video
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के रोमांटिक सॉन्ग 'मंजूर दिल' का टीजर रिलीज, देखें Video
Arunita Kanjilal का पहला सोलो सॉन्ग 'पिया जी के संग' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर लाखों का आकड़ा किया पार...देखें Video
देखें Video
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के गाने 'मंजूर दिल' में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री फैन्स को देखने को मिल रही है. दोनों अपना इजहारे मोहब्बत इस म्यूजिक वीडियो में करते दिखाई दे रहे हैं. इस रूमानी गीत के निर्माता निर्देशक राज सूरानी हैं. अराफात महमूद ने इस खूबसूरत गीत को लिखा है जबकि पवनदीप राजन एवं आशीष कुलकर्णी का दिलकश संगीत है. पवनदीप-अरुणिता की आवाज में गाया 'मंजूर दिल' गीत दिल में उतरता जाता है.
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का 'मंजूर दिल' सॉन्ग ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. वीडियो को कुछ ही देर में 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंडियन आइडल 12 के बाद से ही दोनों फैन्स के चहेते कलाकार बने हुए हैं. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
यह भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत