
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral video) होता ही रहता है. वायरल वीडियो में कई जानकारियां (Information) मिलती रहती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर पुलिस (Police) के बहादुरी के वीडियोज़ भी वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसवाले एक बच्चे की ज़िंदगी बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
वीडियो देखें
का० अशोक, @sitapurpolice
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 23, 2021
गहरा पानी और तेज बहाव, लेकिन अशोक इस डूबते बच्चे को बाहर खींच लाये। अशोक भाई, आप पर गर्व है।????????❤️
ऐसे बहादुरों की खुलकर प्रशंसा होनी चाहिए। pic.twitter.com/in2NtuHE7Z
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाले एक बच्चे की ज़िंदगी बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. बच्चा पानी में डूब रहा था तभी पुलिसवाले ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए पानी में जाकर बच्चे की जान बचा ली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं.
इस वीडियो को सचिन कौशिक ने @upcopsachin नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर एक कैप्शन भी लिखा है- गहरा पानी और तेज बहाव, लेकिन अशोक इस डूबते बच्चे को बाहर खींच लाये. अशोक भाई, आप पर गर्व है.
अशोक को इनाम भी मिला है
IG रेंज लखनऊ मैम द्वारा का० अशोक यादव को उनके इस मानवीय और साहसिक कार्य हेतु 10,000₹ नगद पुरष्कार दिया जाएगा।????
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 23, 2021
????????
सचिन कौशिश ने एक जानकारी साझा की. सचिन ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 10 हज़ार रुपये मिलेंगे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पुलिसवाले का नाम अशोक यादव हैं. ये सितापुर में तैनात हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन कार्य. वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बेतरीन कार्य.