भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच राष्ट्रीय हित के खिलाफ : रामदेव

नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा किक्रिकेट का खेल और आतंकवाद का खेल एक समय पर नहीं खेला जा सकता.

भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच राष्ट्रीय हित के खिलाफ : रामदेव

रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग की लत भारत की युवा आबादी के लिए बहुत ही खतरनाक है

नागपुर:

योग गुरु रामदेव (Ramdev) ने रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच (India-Pak T20 Match) को राष्ट्र हित और राष्ट्र धर्म के विरुद्ध बताया और कहा कि क्रिकेट का खेल और आतंकवाद का खेल एक समय पर नहीं खेला जा सकता.

नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग की लत भारत की युवा आबादी के लिए बहुत ही खतरनाक है. जिस तरह से ड्रग की लत को ग्लैमराइज किया जाता है और जिन हस्तियों को लोगों द्वारा आदर्श माना जाता है, उनका इस साजिश में शामिल देखा जाना लोगों के लिए एक गलत प्रेरणा है. 

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए टी20 मैच  

एलओसी पर तनाव के बीच रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में क्रिकेट मैच राष्ट्रहित में नहीं है और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है. क्रिकेट का खेल और आतंक का खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता.

यह पूछे जाने पर कि काले धन के वापस आने से ईंधन की कीमतें कम होंगी तो रामदेव ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया था कि पेट्रोल की कीमत कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप होनी चाहिए. टैक्स कम करना प्रसावित है.

भारत-पाक मैच के चलते सानिया ने सोशल मीडिया से लिया अलविदा, युवराज सिंह ने कहा- Good Idea!


उन्होंने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय हित के कल्याणकारी कार्यक्रमों को जारी रखना है और उसे विभिन्न वित्तीय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. इनके कारण, सरकार टैक्स को कम करने में सक्षम नहीं है. हालांकि, किसी दिन यह सपना सच हो जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


IND vs PAK, भारत बनाम पाकिस्तान: फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन, कौन किस पर रहेगा भारी?