प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरुवार को देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार होने पर वे देश के नाम संदेश दे सकते हैं। वहीं, उम्मीद इस बात की भी है कि वे कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में भी बोल सकते हैं।
आज की अन्य प्रमुख खबरें...
ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रूस तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगी
ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रूस 22 से 24 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर आएंगी। इस दौरान वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक करेंगी ताकि रक्षा, वाणिज्य एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों को मजबूत किया जा सके।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच इस वर्ष शुरू किए गए ‘रोडमैप 2030’ की ट्रूस समीक्षा करेंगी। दौरे में वाणिज्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शोध, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का अवसर होगा।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि ट्रूस शुक्रवार को जयशंकर से परस्पर हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी। ट्रूस 23 अक्टूबर को मुंबई के दौरे पर जाएंगी।
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.