बिगबॉस का ये सीज़न यानि बिगबॉस 15 ट्विस्ट्स और टर्न्स और ड्रामा से भरपूर है। पिछले कुछ दिनों में ही हमें शो में अलग अलग ट्विस्ट्स देखने को मिले वहीं अब हमें अभी तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बिगबॉस ने सभी कंटेस्टेन्ट्स को मौका दिया है के वो टिकिट लेकर मेन घर में एंटर कर सकते हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जंगलवासियों को इसके लिए विनिंग अमाउंट में से कुछ पैसों को दाव पर लगाना होगा।
पहले राउंड में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने विनर को 3.5 लाख एच देने का वादा करके मेन हाउस की टिकिट जीत ली। दूसरे राउंड में शमिता शेट्टी ने 4 लाख और विशाल कोटियन ने 4 लाख का वादा करके टिकिट जीत ली जिसके बाद आया सबसे बड़ा ट्विस्ट। आखरी राउंड में विश्वसुंदरी ने अनाउंस किया के या तो बचे हुए कंटेस्टेन्ट्स विनिंग अमाउंट से 25 लाख दे कर मुख्य घर में प्रवेश कर लें, या फिर शो छोड़कर चले जाएं।
यहाँ देखिये वीडियो-
Kya hoga Junglevaasiyon ka faisla, elimination ya 25 lakh ki dhanraashi ka balidaan? Jaanne ke liye dekhna mat bhuliyega #BB15 only on Colors, Mon-Fri 10:30 pm and Sat-Sun 9:30 pm.
— ColorsTV (@ColorsTV) October 22, 2021
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals#BB15 @justvoot pic.twitter.com/3IIYLfN7Gk
है ना बड़ा ट्विस्ट? अब भई ये तो हम सभी जानते हैं के 3 हफ्ते के बाद कोई कंटेस्टेंट शो छोड़कर तो जाएगा नहीं। तो होगा यही के सभी कंटेस्टेन्ट्स अब मुख्य घर का हिस्सा होंगे।