
Valmiki Jayanti: इन संदेशों के जरिये अपने करीबियों को दें महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
Valmiki Jayanti 2021 Wishes Quotes: मंगलवार 20 अक्टूबर यानि आज महर्षि वाल्मीकि जी की (Valmiki Jayanti) जयंती मनाई जा रही है. बता दें कि महर्षि वाल्मीकि जी ही थे, जिन्होंने रामायण (Ramayan) की रचना की थी. ये संस्कृत के पहले श्लोक आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं. रामायण संस्कृत का पहला महाकाव्य है. हर साल शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के दिन ही वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है, क्योंकि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा को महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था. उनके जन्म को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. देश भर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर वाल्मीकि जी की विशेष आरती उतारी जाती है. साथ ही वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा (Valmiki Jayanti Yatra) भी निकाली जाती है, जिसमें लोग बड़े उत्साह से भाग लेते हैं. इस दिन रामायण का पाठ और राम नाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. आप भी इस मौके पर मैसेजेस के जरिये एक-दूसरे को वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti Messages) की बधाई दे सकते हैं. महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आज (बुधवार) को कई मंत्रियों ने लोगों को बधाई दी.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 'कू' (Koo App) करते हुए महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
वाल्मीकि जयंती के खास मौके पर अपनों से साझा करें कुछ खास संदेश

रामायण को जिसने रच डाला,
जो संस्कृत का कवि है महान,
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
के चरणों में शत-शत प्रणाम.
Happy Valmiki Jayanti 2021

गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस वाल्मीकि जयंती पर
करें अपने गुरु को प्रणाम.
Happy Valmiki Jayanti 2021

मेरे पूज्य प्रभु सीता-राम है,
इनके चरणों में मेरा नमस्कार है,
सुबह उठकर में इनका नाम लूं
इनके बताये मार्ग पर पूरा जीवन चलूं.
Happy Valmiki Jayanti 2021

सुख में दुख है और दुख में सुख है,
इस भाव को जो समझ जाता है,
उसके अहंकार का नाश हो जाता है,
और वो जीवन में परम आनन्द पाता है.
Happy Valmiki Jayanti 2021

लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की
साथ ही बताई भक्ति रामभक्त हनुमान की
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा
कैसे मां कौशल्या दशरथ से भाग्य रूठा.
Happy Valmiki Jayanti 2021

राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बारमबार
Happy Valmiki Jayanti 2021

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की
कथा महापुराण रामायण की
सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की
जय वाल्मीकि समाज की
जय महर्षि वाल्मीकि जी की
Happy Valmiki Jayanti 2021