
मोनालिसा ने शेयर किया वीडियो
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन मोनालिसा अपने फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के आलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. इस समय वो स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनकही दास्तान' में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक BTS फोटोशूट वीडियो है.
यह भी पढ़ें
मोनालिसा के इस लुक को देख राखी सावंत ने कह दी ये बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
Monalisa ने तापसी पन्नू के सॉन्ग 'Ghani Cool Chori' पर दोस्त संग किया जोरदार गरबा, बार-बार देखा जा रहा Video
Monalisa ने हिना खान के सॉन्ग 'Main Bhi Barbaad' पर दिए ऐसे एक्सप्रेशंस, देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन...देखें Video
मोनालिसा (Monalisa) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत सा ड्रेस पहना हुआ है और हाथ में एक बैग केरी किया हुआ है. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में 'मर जंवा' सॉन्ग सुनाई दे रहा है. उनके इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है 'Gorgeous ', तो किसी ने लिखा है 'You so beautiful'.
गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' और 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.