
हेमा मालिनी ने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया धमाकेदार डांस
खास बातें
- हेमा मालिनी ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया डांस
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
- सुपर डांसर के मंच पर भी नजर आएंगी हेमा
बॉलीवुड में 'बसंती' और 'सीता-गीता' जैसे किरदारों से अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का ये अनोखा अंदाज ना कोई भूल पाया है और ना ही कोई भूल पाएगा. इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी भरतनाट्यम डांस के लिए भी काफी मशहूर हैं. हेमा एक ट्रेंड डांसर हैं. उनके किए गए डांस आपने कई फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन सुपर डांसर के मंच पर हेमा मालिनी के लाइव डांस को देख फैंस क्या जजेज भी अपनी कुर्सी छोड़ने पर मजबूर हो गए.
यह भी पढ़ें
हेमा मालिनी के डांस के दीवाने हुए फैन्स, धर्मेंद्र के फेमस स्टेप करती नजर आईं ड्रीम गर्ल...देखें Video
धर्मेंद्र ने 'राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' का वीडियो किया शेयर, बोले- अभी भी मेरे अंदर बचपना है...
Dharmendra ने अपने प्यार के लिए गाया 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना, वीडियो में देखें 'ही-मैन' का रोमांटिक अंदाज
क्या देखा है आपके हेमा मालिनी का ये अंदाज
जी हां हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini Video) सुपर डांसर से सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची हैं. जहां पर उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कुदरत' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' पर भरतनाट्यम डांस करती नजर आईं. उनके डांस और एक्सप्रेशन ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तमिल फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि हेमा मालिनी (Hema Malini) अभिनेत्री के साथ-साथ, फिल्म निदेशक, नृत्यांगना और वर्तमान में वे मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद भी हैं. हेमा मालिनी ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीट से जीत हांसिल की थी. उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने तमिल फिल्म के जरिए 1963 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.